
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: जनपद हरिद्वार में जिला प्रशासन ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों और नगर निकायों के कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि बिना अनुमति कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। इसके साथ ही शहर में किसी भी रेहड़ी, ठेली और फड़ का संचालन बिन लाइसेंस के नहीं होने दिया जाएगा।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि मुख्यालय से बिना अनुमति बाहर जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नगर निगम और नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के क्षेत्र में बिना लाइसेंस संचालित हो रही ठेलियों और रेहड़ियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।

बैठक में जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी को राशन कार्ड धारकों का सत्यापन शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को भी आयुष्मान कार्ड धारकों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया। शिक्षा विभाग और बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि जिन विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों का जीर्णोद्धार आवश्यक है, उनके प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत किए जाएं।

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि जिला योजना के अंतर्गत स्वीकृत धनराशि का उपयोग गुणवत्ता और समयबद्ध तरीके से किया जाए। विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, सचिव एचआरडीए मनीष सिंह, उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, पीडी केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
