
जनघोष-ब्यूरो
उत्तराखण्ड पिकलबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान एवं ऑल इंडिया पिकलबॉल एसोसिएशन के संरक्षण में यह टूर्नामेंट स्मैशलैंड क्लब, देहरादून में दिनांक 20 व 21 सितम्बर 2025 को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। अंडर-19 वर्ग के फाइनल मुकाबले में पर्व वर्मा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंदी मानविक चोपड़ा को सीधे दो सेटों में पराजित किया।
• पहला सेट: 11-10
• दूसरा सेट: 11-9

इस जीत के साथ पर्व वर्मा ने अंडर-19 वर्ग का खिताब अपने नाम किया। साथ ही ओपन कैटेगरी में पर्व वर्मा और मानविक चोपड़ा की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने शानदार खेल भावना और टीमवर्क का परिचय दिया।

इस अवसर पर जिला पिकलबॉल एसोसिएशन, हरिद्वार के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों एवं सहयोगियों ने पर्व वर्मा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। यह जानकारी डिस्ट्रिक्ट पिकलबॉल एसोसिएशन के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर श्री विकास गर्ग जी ने दी, विशेष रूप से श्री भुवनेश नागपाल (चेयरमैन, जिला पिकलबॉल एसोसिएशन), श्री आलोक शर्मा (सचिव, जिला पिकलबॉल एसोसिएशन, हरिद्वार), श्री कुलदीप सिंह (अध्यक्ष, जिला पिकलबॉल एसोसिएशन, हरिद्वार), डॉ. मनीष (पूर्व CMO हरिद्वार), नमित शर्मा (बार एसोसिएशन अध्यक्ष), रोबिन सिंह (पार्षद नगर पालिका), श्री ओ.पी. चौहान (कार्यकारी अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू नेशनल यूथ सेंटर हरिद्वार) , श्री महेश प्रताप राणा, श्री आर.के. श्रीवास्तव, डॉ. विधि वाजपेयी, श्री सुखबीर ढींडसा, शिवम आहूजा, गोपेश नारायण फुरोहित, अमोल भरथवाल, करण धवन, अजय सिंह , सुरेंद्र रावत , संस्कार चौधरी,, विवेक भटनागर, दिगंबर जोशी,, डॉ. ममता त्यागी, ख़ुशप्रीत ढींडसा, धर्मेन्द्र विश्नोई, शेखर श्रीवास्तव, साहिब वालिया, रोमी सिंह, विवेक चौधरी एवं गगन यादव ने विजेता पर्व वर्मा एवं उपविजेता मानविक चोपड़ा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इन सभी गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग, मार्गदर्शन और योगदान से ही यह आयोजन सफल हो सका।
