पुलिस पर हमले का मुख्य आरोपी 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, जवाबी फायरिंग में हुआ घायल..

हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में रात में गश्त और चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश साबिर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आधी रात को हुई इस मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल समेत आला अधिकारियों ने पहले घटनास्थल और फिर जिला अस्पताल पहुंचकर बदमाश से पूछताछ की। बदमाश ज्वालापुर का निवासी है और रानीपुर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है।

पिछले साल अक्टूबर में पुलिसकर्मियों पर हुआ था हमला…..
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि अक्टूबर 2024 में रानीपुर कोतवाली पुलिस गश्त पर थी, जब राम धाम कॉलोनी के पास ई-रिक्शा और स्कूटर सवार दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई। दस्तावेज मांगने पर दोनों बदमाशों ने पुलिस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे एक कांस्टेबल और होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए।

बदमाश चोरी के ई-रिक्शे और स्कूटर के साथ फरार हुए हमले के बाद बदमाश स्कूटर लेकर फरार हो गए। जांच में पता चला कि दोनों बदमाश टिबड़ी क्षेत्र से ई-रिक्शा चोरी कर भाग रहे थे। इस मामले में एक बदमाश को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन दूसरा आरोपी साबिर निवासी अहबाबनगर, ज्वालापुर तब से फरार था।

साबिर को शिद्दत से ढूंढ रही थी पुलिस…..
घटना के बाद पुलिस ने साबिर पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। वह रानीपुर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर था और उसके खिलाफ लूट, जानलेवा हमला और रंगदारी जैसी संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज थे। पुलिस लंबे समय से उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी।

आधी रात पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार…..
पुलिस को रानीपुर क्षेत्र में संदिग्ध बदमाश की मौजूदगी की सूचना मिली। इसके बाद रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस के रोकने पर साबिर ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया और उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस का बयान और आगे की कार्रवाई….
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया, “साबिर एक कुख्यात अपराधी है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिसकर्मियों पर हमले की घटना के बाद उसकी गिरफ्तारी जरूरी थी। पुलिस टीम ने जब उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने गोली चला दी।

आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें उसे पैर में गोली लगी और उसे पकड़ लिया गया।” साबिर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

सम्बंधित खबरें