चल रही कांवड़ यात्रा, पुलिस ने पकड़ ली बूटी की खेप, इन दिनों होती ही विशेष डिमांड, नेपाल से भी जुड़ रहे तार, जाने कहा का है मामला, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
रुद्रपुर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ चलाई जा रही सख्त कार्रवाई के तहत पंतनगर थाना पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने हल्द्वानी-रुद्रपुर मार्ग पर चेकिंग के दौरान डेढ़ किलो से अधिक अवैध चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब साढ़े चार लाख रुपये आंकी जा रही है।

एसएसपी मिश्रा द्वारा “ड्रग्स फ्री उत्तराखंड” अभियान को लेकर चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत, 20 जुलाई की रात ANTF और पंतनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने हिंदुस्तान जिंक प्राइवेट लिमिटेड के कट के पास संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान एक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोका। तलाशी लेने पर उनके पास से 1 किलो 548 ग्राम चरस बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरीश सिंह मटियाली पुत्र खडंक सिंह मटियाली और त्रिलोक चंद्र आर्या पुत्र दीवान राम, दोनों निवासी लावरडोबा, थाना खनस्यू, जिला नैनीताल के रूप में हुई है। दोनों की उम्र क्रमश: 30 और 25 वर्ष बताई गई है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे पर्वतीय क्षेत्रों से सस्ते दामों में चरस लाकर मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचते हैं।

पुलिस ने उनके खिलाफ थाना पंतनगर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब उनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और चरस तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। बरामदगी में एक बुलेट मोटरसाइकिल और 1.548 किलो चरस शामिल है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि जनपद को नशे से मुक्त करने के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा और इसमें लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह रहे पुलिस टीम में शामिल
उप निरीक्षक कौशल भाकुनी, उप निरीक्षक गणेश दत्त भट्ट, उप निरीक्षक अनिल मेहता, हेड कांस्टेबल भुवन पांडे, कांस्टेबल रविंद्र सिंह धौनी

सम्बंधित खबरें