
जनघोष ब्यूरो
हरिद्वार: शहर में पैदल चलने वालों और श्रद्धालुओं को सुगम रास्ता उपलब्ध कराने तथा जाम की स्थिति से निजात दिलाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और नगर निगम ने बुधवार को विशेष अभियान चलाया। यह अभियान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती के अवसर पर शुरू किया गया।
नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने बताया कि अभियान के तहत नगर निगम, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीमों ने शहर क्षेत्र में फुटपाथों को व्यवस्थित करने की कार्रवाई की। इस दौरान व्यापारियों को हिदायत दी गई कि वे अपने प्रतिष्ठानों के आगे फुटपाथ पर रखा सामान सुव्यवस्थित करें और सड़क पर अतिक्रमण न करें। सभी से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गई, ताकि राहगीरों और वाहनों की आवाजाही में कोई दिक्कत न हो।

नगर मजिस्ट्रेट ने साफ चेतावनी दी कि यदि कोई प्रतिष्ठान नियमों का पालन नहीं करता और फुटपाथ या सड़क पर सामान रखता पाया गया, तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान विशेष रूप से देवपुरा चौक से रानीपुर मोड़ तक फुटपाथों को व्यवस्थित करने का काम किया गया।

प्रशासन का कहना है कि यह अभियान केवल एक दिन का नहीं होगा, बल्कि इसे निरंतर जारी रखा जाएगा, ताकि हरिद्वार शहर को जाम और अतिक्रमण से राहत दिलाई जा सके।
