“क्राइम पेट्रोल देखकर रची अपहरण और हत्या की साजिश, एसएसपी डोबाल की अगुवाई में पुलिस ने 36 घंटे में किया पर्दाफाश.. किराएदार निकला कातिल… पैसों के लालच में दोस्त संग दिया वारदात को अंजाम..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
होटल संचालक के बेटे अनवर के अपहरण और हत्या ने पूरे जनपद में सनसनी फैला दी थी। अपहर्ताओं ने 25 लाख की फिरौती मांगकर पुलिस को सीधी चुनौती दी थी। लेकिन हरिद्वार पुलिस ने महज 36 घंटे में अपराधियों की गर्दन दबोच डाली।

खुलासा जब सामने आया तो हर कोई दंग रह गया—पैसे के लालच में होटल व्यवसायी का किराएदार ही इस वारदात का मास्टरमाइंड निकला। आरोपियों ने ‘क्राइम पेट्रोल’ देखकर पुलिस को चकमा देने के गुर सीखे थे, लेकिन एसएसपी डोबाल की पैनी निगाह और टीम की सटीक कार्रवाई ने पूरी साजिश पर पानी फेर दिया।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का बड़ा खुलासा…..
पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि 6 सितम्बर की रात बेड़पुर कलियर निवासी होटल संचालक नसीर के बेटे अनवर के अपहरण की सूचना मिली थी। मृतक के मोबाइल से उसके जीजा को कॉल कर अपहर्ताओं ने 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। उन्होंने तत्काल सीआईयू और थाना कलियर की संयुक्त टीम गठित कर सख्त निर्देश दिए और केस की मॉनिटरिंग खुद अपने स्तर से की।

एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया…..
एसपी देहात शेखर सुयाल ने जानकारी दी कि जांच में सबसे बड़ा सुराग होटल संचालक के यहां पिछले सात साल से रह रहे टेलर अमजद और उसके दोस्त फरमान उर्फ लालू से मिला। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने यू-ट्यूब और क्राइम पेट्रोल देखकर अपहरण व पुलिस से बचने की तरकीबें सीखीं और पैसों के लालच में अनवर को मौत के घाट उतार दिया।

सीओ नरेंद्र पंत का बयान……
रुड़की सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि आरोपियों ने 6 सितम्बर की शाम अनवर को दुकान पर बुलाकर पहले गला दबाकर हत्या की और फिर शव को बोरे में भरकर मोटरसाइकिल पर ले गए। रास्ते में बाइक पंचर हो गई तो ई-रिक्शा का सहारा लिया और सुमन नगर के पास नहर में शव फेंक दिया। वारदात के बाद दोनों कलियर मेले में घूमते रहे और फिरौती की रकम ऐंठने के लिए मृतक के मोबाइल से उसके जीजा को कॉल किया।

थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई…..
थाना कलियर प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तेजी से सुराग जुटाते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपित हैं— अमजद पुत्र सफीक, निवासी मुकर्बपुर थाना कलियर (33 वर्ष) फरमान उर्फ लालू पुत्र यामीन, निवासी मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद (32 वर्ष)
बरामदगी….
घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
ई-रिक्शा
मृतक का मोबाइल फोन
शव ले जाने के लिए प्रयुक्त प्लास्टिक का बोरा
पुलिस टीम की मेहनत
इस खुलासे में सक्रिय रहे—

नरेन्द्र पंत (सीओ रुड़की)
एसओ रविन्द्र कुमार
व0उ0नि0 बबलू चौहान
उ0नि0 उमेश कुमार
अ0उ0नि0 पुष्कर सिंह चौहान
अ0उ0नि0 राम अवतार
हे0कां0 सोनू कुमार
हे0कां0 जमशेद अली
हे0कां0 रविन्द्र बालियान
हे0कां0 संजय सिंह
कां0 विक्रम सिंह
कां0 आबिद अली
कां0 जितेन्द्र सिंह
कां0 चालक नीरज राणा
साथ ही रुड़की SOG टीम ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Ad

सम्बंधित खबरें