
जनघोष-ब्यूरो
रुड़की: शादी की खुशियां मनाने निकले कुछ बरातियों की मस्ती हाईवे पर भारी पड़ गई।
कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के गुरुकुल नारसन में रविवार रात बारात का काफिला गुजर रहा था, तभी कुछ बराती गाड़ियों से बाहर झूलते, स्टंट करते और हूटर बजाते नजर आए। सड़क पर बढ़ते शोर और लापरवाही को देख राहगीर भी परेशान हो उठे।


एसपी देहात शेखर सुयाल के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और वाहनों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई।

चौकी नारसन प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज की टीम ने बरात के काफिले में शामिल सात वाहनों का ऑनलाइन चालान किया।
पुलिस ने बरातियों को सख्त चेतावनी दी कि शादी की खुशी में नियम तोड़ना हादसे का कारण बन सकता है।

कार्रवाई के बाद लोगों में चर्चा रही कि नारसन पुलिस ने बरातियों को “शादी का कड़वा लेकिन ज़रूरी सबक” सिखाया है।










