“चोरी के आरोप में रंगे हाथ पकड़ी महिला, उलझी महिला दरोगा से, बाल तक खींच डाले, कई दुकान में चोरी का आरोप, जाने कहा का है मामला, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
सूबे की राजधानी देहरादून के प्रसिद्ध पलटन बाजार में एक के बाद एक कई दुकान में हाथ साफ कर चुकी युवती के रंगे हाथ पकड़े जाने पर उल्टा पुलिस से उलझ गई।

युवती ने महिला दरोगा से हाथापाई करते हुए बाल खींच लिए। जैसे तैसे महिला पर काबू में पाया गया। पूछताछ में महिला ने अपने बेटे के बीमार होने का हवाला दिया।

हंगामा होने पर भीड़ एकत्र हो गई। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि महिला ने एक दुकान से एक मूर्ति चोरी की है इसके बाद एक दुकान से दो अंगूठियां भी चोरी की है। महिला को कोतवाली ले जाया गया है।

सम्बंधित खबरें