
हरिद्वार, बॉलीवुड फिल्म ‘रमन राघव’ की तर्ज पर ही रेलवे स्टेशन कैंपस में 25 वर्षीय युवक की पत्थर से कूच कूच कर हत्या की गई थी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से जीआरी ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए सिरफिरे आरोपी को दबोचा था। बकौल एसपी जीआरपी सरिता डोबाल की माने तो आरोपी यदि जल्द पकड़ में न आता तो कई घटनाओं को अंजाम दे डालता। उसकी प्रवृति से इस बात की आशंका पूरी तरह से बलवती नजर आ रही है। बताया कि तीस वर्षीय आरोपी का नाम घनश्याम पुत्र स्वर्गीय छत्तर सिह निवासी ग्राम तरोली कोतवाली छाता जिला मथुरा यूपी है। आरोपी साइको बताया जा रहा है, जिसने पूछताछ में कबूला कि शराब के नशे में धुत रहे मृतक युवक के मुंह से बदबू आ रही थी, इसलिए उसने उसे मार डाला। हत्या का कबूलनामा सुनकर एक बारगी पुलिस भी सन्न रह गई। हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
यहां मिला था खून से लथपथ शव
सात मार्च को रेलवे स्टेशन कैंपस में गेट नंबर तीन के पास एक युवक का खून से लथपथ शव मिला था। उसके सिर पर गहरा घाव था। शीशे की तरह साफ था कि युवक की बेरहमी से हत्या की गई है। हत्याकांड को अंजाम देने में किसी भारी भरकम वस्तु का इस्तेमाल किया गया है। एसपी सरिता डोबाल के निर्देश पर एसओ जीआरपी अनुज सिह की अगुवाई में एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, उसके बाद भी राह आसान नहीं थी। पहनावे के आधार पर जीआरपी ने खाक छानी। जिसके बाद आरोपी टीम आरोपी तक पहुंचने में कामयाब रही।