“महिला डेंटिस्ट गई फेसबुक दोस्त से मिलने, चोरों ने दिनदहाड़े कर दी लाखों की चोरी, सीसीटीवी में चार संदिग्ध कैद..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
गणेशपुरम कॉलोनी में मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक दंत चिकित्सक महिला के घर दिनदहाड़े चोरों ने धावा बोल दिया। महिला चिकित्सक अपनी नई फेसबुक फ्रेंड से मिलने बाहर गई थीं और महज एक घंटे में चोर घर से करीब आठ लाख रुपये के जेवर और ₹40 हजार की नकदी उड़ा ले गए।

घटना कनखल थाना क्षेत्र की गणेश विहार कॉलोनी की है। यहां रहने वाली डॉ. सोनी पेशे से दंत चिकित्सक हैं। मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे वह अपनी फेसबुक पर बनी एक नई महिला मित्र से मिलने रानीपुर मोड़ गई थीं।

जाते समय उन्होंने घर को ताले से बंद किया था। करीब एक घंटे बाद जब वह लौटीं तो घर का मुख्य दरवाजा टूटा मिला। अंदर का नज़ारा देख उनके होश उड़ गए। अलमारियां खुली हुई थीं और सारा सामान बिखरा पड़ा था।

घबराई डॉ. सोनी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कनखल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फारेंसिक टीम को भी बुलाया गया। जांच के दौरान घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें चार संदिग्ध युवक घर के अंदर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

डॉ. सोनी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले ही उनकी फेसबुक पर देहरादून की एक महिला से दोस्ती हुई थी। उसी महिला के बुलावे पर वह पहली बार उससे मिलने गई थीं। रेस्टोरेंट में जलपान के बाद वह सीधे घर लौटीं, जहां यह वारदात हो चुकी थी।

पुलिस ने घटना को संदिग्ध मानते हुए सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर चंद्रमोहन सिंह के अनुसार, जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

सम्बंधित खबरें