“भूपतवाला में ‘दिल्ली गेस्ट हाउस’ की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, एएचटीयू की छापेमारी में तीन महिलाएं व दो युवक आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार, मास्टरमाइंड गौरव राजपूत फरार, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
भूपतवाला क्षेत्र में एक गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे अनैतिक कार्यों का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की टीम ने छापेमारी के दौरान तीन महिलाओं और दो युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है।

गेस्ट हाउस संचालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। शनिवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। सीओ सुरेंद्र बलूनी और एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में टीम ने सत्यम विहार कॉलोनी स्थित ‘दिल्ली गेस्ट हाउस’ में दबिश दी।

टीम में एसआई राखी रावत, मुख्य आरक्षी राकेश कुमार, बीना गोदियाल, आरक्षी दीपक, जयराज भंडारी, दीपक चंद और गीता शामिल रहे।

पुलिस की छानबीन के दौरान पता चला कि गेस्ट हाउस संचालक गौरव राजपूत, निवासी बिजनौर, ही इस नेटवर्क का मास्टरमाइंड है। वह बाहरी राज्यों से युवतियों को बुलाकर अनैतिक कार्यों में लिप्त करता था और ग्राहकों से मोबाइल फोन के जरिये संपर्क करता था।

फिलहाल गौरव मौके से फरार हो गया है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आज़ाद, लव कुश, पूजा, सिमरन और वंदना के रूप में हुई है। सभी को गेस्ट हाउस से हिरासत में लिया गया।

पुलिस के अनुसार, यह गेस्ट हाउस लीज पर लिया गया था और लंबे समय से इस अवैध गतिविधि का अड्डा बना हुआ था। पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है और जल्द ही मुख्य आरोपी को भी पकड़ने का दावा कर रही है। एएचटीयू टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

सम्बंधित खबरें