“दीपावली से ठीक पहले चली तबादला एक्सप्रेस, कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले, पढ़े लिस्ट में नाम..

जनघोष-ब्यूरो
देहरादून:
उत्तराखंड शासन ने आईएएस और पीसीएस अफसर के कार्यक्षेत्र में बड़ा फ़ेरबदल किया है। नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ समेत जिला अधिकारी बदल दिए गए हैं। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह को अल्मोड़ा जिले का नया डीएम बनाया गया है।

तेज तर्रार आईएएस अंशुल सिंह के हरिद्वार में विकास कार्यों को देखते हुए पहली बार जिले की कमान सौंप गई है। वहीं मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे को बागेश्वर जिलाधिकारी बनाया गया है।

इनके अलावा कुंभ मेला अधिकारी सोनिका अब हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष होंगी। आईएएस ललित मोहन रयाल को नैनीताल जिला अधिकारी बनाया गया है।

आशीष कुमार भटगई को बागेश्वर से पिथौरागढ़ का जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है। इन अधिकारियों के अलावा शासन स्तर के कई बड़े अधिकारियों के दायित्वों में भी बदलाव किया गया है।

Ad

सम्बंधित खबरें