त्रिवेंद्र को इन सीटों पर मिली बंपर जीत, विरेंद्र रावत ने इन सीटों को जीता, अनुपमा की सीट पर क्या है हाल

K.D.

हरिद्वार लोकसभा सीट भाजपा के त्रिवेंद्र सिंह रावत ने करीब एक लाख 61 हजार वोटों से जीत ली है। त्रिवेंद्र को सबसे बडी जीत ऋषिकेश में मिली। यहां त्रिवेंद्र को 52 हजार वोटों के अंतर से जीत मिली। जबकि डोईवाला से 49 हजार, हरिद्वार से 42 हजार, रानीपुर से 28 हजार, धर्मपुर से करीब 30 हजार, हरिद्वार ग्रामीण पांच हजार, खानपुर और रुडकी से दस दस हजार के अंतर से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बढ़त ली। इन सीटों पर कांग्रेस को होश भी नहीं आया।

लोकसभा की 14 में से 8 सीटें भाजपा ने जीती
लोकसभा की 14 विधानसभा सीटों में से आठ पर भाजपा ने बंपर जीत दर्ज की। इनमें डोईवाला, ​ऋषिकेश, धर्मपुर, हरिद्वार शहर, हरिद्वार ग्रामीण, रानीपुर, रुडकी, खानपुर सीटें शामिल हैं।

कांग्रेस ने ये छह विधानसभा सीटें जीती
कांग्रेस के विरेंद्र रावत ने ज्वालापुर विधानसभा करीब नौ हजार के अंतर से जीती। इसके अलावा मंगलौर विधानसभा में सबसे बडी जीत कांग्रेस को मिली। मंगलौर में कांग्रेस करीब 23 हजार वोटों से जीती। झबरेड़ा करीब चार हजार से, भगवानपुर करीब दस हजार और लक्सर करीब तीन हजार से और कलियर करीब 19 हजार से जीतने में कामयाब रही। लेकिन इन सीटों पर भी जीत का अंतर ऐसा नहीं रहा कि भाजपा की बढत को कम कर सके।

सम्बंधित खबरें