“सैनी आश्रम में हॉल निर्माण को लेकर बवाल, बैठक में दो गुट भिड़े – पुलिस की सक्रियता से टला बड़ा विवाद, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
ज्वालापुर के सैनी आश्रम में हॉल निर्माण को लेकर रविवार को उस समय माहौल गरमा गया, जब बैठक के दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।

तीखी बहस के बाद दोनों गुटों के समर्थकों की भीड़ ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू कर दिया। स्थिति तनावपूर्ण होते ही हंगामे का रूप लेने लगी। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

दरअसल, सैनी समाज की ओर से संचालित आश्रम में एक बड़ा हॉल बनाए जाने की योजना है। इसका एक पक्ष समर्थन कर रहा है, जबकि दूसरा गुट इसके विरोध में है।

रविवार को इसी मुद्दे को लेकर जिलेभर से करीब डेढ़ हजार लोगों की उपस्थिति में बैठक बुलाई गई थी। बैठक शुरू होते ही विरोधी गुट के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई,

जिस पर बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला गरमा गया और दोनों पक्षों में तनातनी होने लगी।

सूचना मिलते ही ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, एसएसआई नितिन चौहान और कोतवाली पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर स्थिति को संभाला और हंगामे को शांत कराया। आश्रम परिसर में मौजूद सभी लोगों से संयम बरतने की अपील की गई।

पुलिस की सक्रियता के चलते सभा को आगे शांतिपूर्ण तरीके से संचालित किया गया। कोतवाली प्रभारी ने पूरे घटनाक्रम से अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने साफ किया कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

शांतिभंग करने वालों पर होगी कार्रवाई……
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सभा में खलल डालने और शांतिभंग की कोशिश करने वालों की पहचान की जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

उन्होंने बताया कि सभा स्थल से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित खबरें