
K.D.
– जीआरपी एसपी सरिता डोबाल ने मेला डयूटी में नियुक्त जवानों को किया ब्रीफ
हरिद्वार: कांवड़ मेला सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए उत्तराखंड जीआरपी भी पूरी तरह तैयार है। कांवड़ मेला क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों को दो सुपर जोन, तीन जोन व छह सेक्टरों में बांटा गया है। रविवार को जीआरपी की पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर कांवड़ मेला डयूटी में तैनात जीआरपी व आरपीएफ के जवानों को ब्रीफ किया।
ब्रीफिंग के दौरान जीआरपी एसपी सरिता डोबाल ने कहा कि कांवड़ियों के साथ विनम्र व्यवहार रखते हुए उनके सुगम व सुरक्षित रेल आवागमन के लिए समर्पित भाव से डयूटी करें। पूरी तरह सजग व सतर्क रहें। मेले के दौरान सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। आकस्मिक स्थिति उत्पन्न होने पर सभी कर्मियों को मानसिक रूप से तैयार रहने के लिए निर्देशित किया। कहा कि ड्यूटी पर नियुक्त सभी कर्मियों को ट्रेन से संबंधित सभी जानकारी होनी चाहिए। स्टेशन या ट्रेन मे कोई भी संदिग्ध वस्तु या बैग इत्यादि मिलने पर तत्काल उच्चधिकारियों को सूचना दें। कोई विवाद उत्पन्न होने पर उसे अपने स्तर से समाधान करने और समाधान न होने पर सूचना आला अधिकारियों को देने के लिए भी निर्देशित किया। कहा कि कोई भी कर्मचारी अपना ड्यूटी पॉइंट तब तक ना छोडे, ज़ब तक की रिलीवर ड्यूटी कर्मी ड्यूटी पर ना आए। सोशल मीडिया पर सभी सूचनाएं समय से अपडेट करने व निरंतर एक्टिव रहने सोशल मीडिया प्रभारी को निर्देशित किया गया। यह भी भरोसा दिलाया कि अच्छा कार्य करने पर प्रतिदिन एक कर्मी जीआरपी व आरपीएफ से सम्मानित किया जाएगा। बताया कि जीआरपी व आरपीएफ के अलावा क्यूआरटी टीम के साथ-साथ आतंकवाद निरोधी दस्ता को भी मेला क्षेत्र में एक्टिव रखा गया है। साथ ही मेला क्षेत्र में स्थित रेलवे स्टेशनों में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में होने वाली अवांछनीय गतिविधियो पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। भीड़ में किसी व्यक्ति के परिजनों के बिछुड़ जाने पर उसको परिजनों से मिलाने के लिए रेलवे स्टेशनों में खोया-पाया केन्द्र बनाये गये हैं। ब्रीफिंग में पुलिस उपाधीक्षक स्वप्निल मुयाल, सहायक सेनानायक बलजीत भाकुनी, आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त हरि सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक बिपेंद्र सिंह, जीआरपी थाना निरीक्षक टीएस राणा, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह, एसओ जीआरपी हरिद्वार अनुज सिंह आदि मौजूद रहे।
—————
रेलवे ट्रैक का भ्रमण कर दिए निर्देश
जीआरपी पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने सीओ जीआरपी स्वप्निल मुयाल व अधीनस्थों के साथ मिलकर कांवड़ मेला क्षेत्रान्तर्गत रेलवे ट्रैक का भ्रमण किया। कांवड़ियों और यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों का जायजा लिया। अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हरिद्वार आगमन करने वाले सभी कांवड़ियों और आमजन से अनुरोध किया गया कि निर्धारित सड़क व मार्ग से ही रेलवे ट्रैक पार करें। रेलवे ट्रैक पर ना बैठें। कान में हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार न करें।
——————-