
जनघोष-ब्यूरो
ऊधमसिंहनगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशों के तहत जनपद में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना कुंडा क्षेत्र अंतर्गत हाईवे पर हुई गोलीबारी और तोड़फोड़ की गंभीर घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल बीती 22 मार्च की रात थाना कुंडा क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे-734 पर दो वाहनों—स्कॉर्पियो और लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट कार में सवार सलमान पुत्र इरशाद निवासी गढ़मुक्तेश्वर व उसके अन्य साथियों ने शैलेंद्र उर्फ शीलू पुत्र अरविंद सिंह की बोलेरो कार और यात्रियों से भरी बस पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए बस में तोड़फोड़ की थी।

सवार यात्रियों के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई थी। यह सब दहशत का माहौल बनाकर देहरादून से लखीमपुर खीरी मार्ग पर दबदबा कायम करने के उद्देश्य से किया गया था। गौरतलब है कि इसी प्रकार की घटना को आरोपियों ने पूर्व में 19 मार्च को कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र में भी अंजाम दी गई थी, जिसकी रुद्रपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना कुंडा में एफआईआर दर्ज कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गईं। 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच, संदिग्ध मोबाइल नंबरों की CDR खंगालने व तकनीकी सहायता से जांच को दिशा दी गई।

लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहे फरार आरोपियों में से बीती सोमवार को कुंडा पुलिस टीम ने सलमान पुत्र इरशाद निवासी मीरा की रेती, गढ़मुक्तेश्वर व फैसल पुत्र मोहम्मद असलम निवासी शिवदयाल कॉलोनी, हापुड़ को हापुड़ की सामिया कॉलोनी से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो अवैध तमंचे (315 बोर) व एक खोखा कारतूस भी बरामद किया है। इस बरामदगी के आधार पर मुकदमे में आयुध अधिनियम की धारा 25(क)ख की बढ़ोत्तरी की गई है। प्रकाश में आए अन्य आरोपी—फैसल उर्फ राजा, शाहिनूर और सौरभ उर्फ टीनू—की गिरफ्तारी के लिए दबिश और कानूनी प्रक्रिया (NBW एवं धारा 84 BNSS) जारी है।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी….
1:- निरीक्षक हरेंद्र चौधरी
2:- उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह
3:- उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह
4:- उपनिरीक्षक जगदीश तिवारी
5:- का. योगेश चौधरी
6:- का. राजकुमार
7:- का. धर्मेंद्र भारती