
हरिद्वार, देर रात उधमसिंह नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट की वारदात को अंजाम देने में शामिल रहे दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया । पैर में गोली लगने के चलते आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 9 फरवरी को रईस निवासी नानकमत्ता ने शिकायत दी थी कि उसके घर में घुसकर जेवरात और नगदी लूट लिए गए हैं। असलहे की नोक पर वारदात को अंजाम देकर तीन आरोपी फरार होने में कामयाब रहे थे।

एसएसपी ने बताया कि देर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घटना में शामिल रहे अली जमा और जुबेर को पकड़ना चाहा लेकिन उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायर किया तो गोली उनके पैर में लगी जबकि तीसरा साथी फरार हो गया।

बकौल एसएसपी आरोपियों के कब्जे से जेवरात और देशी तमंचे बरामद हुए हैं। उत्तर प्रदेश के रहने वाले आरोपियों के खिलाफ संगीन घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में कई मुकदमे दर चले आते हैं।