
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: लगातार हो रही दोपहिया वाहन चोरियों से परेशान सिडकुल क्षेत्र को हरिद्वार पुलिस ने बड़ी राहत दी है। सुनियोजित कार्रवाई के तहत पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 14 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस बड़ी सफलता से न केवल क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी, बल्कि उन परिवारों को भी राहत मिलेगी जिनकी रोजमर्रा की जरूरत बन चुकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी।
इस पूरे मामले का खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने थाना सिडकुल परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया। एसएसपी ने बताया कि सिडकुल क्षेत्र में लगातार सामने आ रही वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक विशेष रणनीति तैयार की। चोरी की वारदातों का पैटर्न समझने के लिए पहले Crime Graph तैयार किया गया, इसके बाद तकनीकी साक्ष्यों, गोपनीय सूचनाओं और स्थानीय स्तर पर जुटाए गए इनपुट के आधार पर पुलिस टीमों को सक्रिय किया गया।

थाना सिडकुल प्रभारी निरीक्षक नितेश शर्मा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने घटनास्थलों का गहन निरीक्षण किया और संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी। इसी दौरान गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने दवा चौक, सिडकुल के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों—सौरभ पुत्र पप्पू (निवासी बहादराबाद) और संजय पुत्र काशीराम (निवासी सलेमपुर, रानीपुर)—को हिरासत में लिया। इनके कब्जे से हरिद्वार ग्रीन सोसाइटी से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल बरामद हुई।

कड़ी पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि उनके साथी सुनील कुमार पुत्र करण सिंह (निवासी रामपुर, जिला बिजनौर) और अक्षय उर्फ टाइगर पुत्र लालू (निवासी टांडा भागमल, लक्सर) पेंटागन मॉल के पीछे टीन शेड के पास चोरी की गई मोटरसाइकिलों को छिपाकर रखे हुए हैं। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर व एडिशनल उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र के नेतृत्व में दूसरी बड़ी दबिश दी गई, जहां से दोनों आरोपियों को दबोचते हुए 13 और मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इस तरह पुलिस के हाथ कुल 14 चोरी की मोटरसाइकिलें लगीं।

बरामद मोटरसाइकिलों में हीरो स्प्लेंडर, सुपर स्प्लेंडर, TVS अपाचे, यामाहा MT-15, TVS राइडर और HF डीलक्स जैसी विभिन्न कंपनियों की गाड़ियां शामिल हैं, जो अलग-अलग जनपदों से चोरी की गई थीं। कई वाहनों की पहचान चेसिस और इंजन नंबर के जरिए कर ली गई है, जबकि कुछ मामलों में तकनीकी जांच अभी जारी है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि अक्षय उर्फ टाइगर शातिर और आदतन अपराधी है, जिसकी लंबी आपराधिक हिस्ट्री पहले से दर्ज है और वह हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था। सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम….
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा (सिडकुल),
वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर,
एडिशनल उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र व संजय चौहान,
हेड कांस्टेबल सुनील सैनी,
कांस्टेबल रोहित कुमार, प्रदीप कुमार, अनिल कंडारी, सुशील चौहान व विजय नेगी।










