“लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार — ₹5000 का इनामी आरोपी आखिरकार पुलिस के जाल में फंसा..रानीपुर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने दबोचा आरोपी के कब्जे से अहम दस्तावेज बरामद..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लाखों रुपये की ठगी के मामले में वांछित चल रहे ₹5000 के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी यूसुफ खान जरूरतमंदों को लोन दिलाने का झांसा देकर कई लोगों से लाखों रुपये ठग कर फरार हो गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम सलेमपुर निवासी शिकायतकर्ता मसव्वर पुत्र मशकूर ने बीती 21 जून को कोतवाली रानीपुर में तहरीर दी थी कि एक व्यक्ति मोहम्मद यूसुफ खान, निवासी बी-63, सेक्टर-12, शास्त्री नगर, मेरठ (उत्तर प्रदेश) – वर्तमान में ग्राम दादुपुर गोविंदपुर, रानीपुर हरिद्वार – ने उसे लोन दिलाने के नाम पर 6 लाख रुपये की ठगी की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

ठगी के इस मामले में नामजद आरोपी यूसुफ खान लगातार फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें हरिद्वार से बाहर अन्य प्रदेशों में भी दबिश दे रही थीं, लेकिन वह बार-बार ठिकाना बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। फरारी को देखते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने आरोपी पर ₹5000 का इनाम घोषित किया।

मुखबिर की सूचना पर दबोचा गया….
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में गठित पुलिस और सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित आरोपी कलियर रोड स्थित नेशनल कॉलेज के पास देखा गया है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके से यूसुफ खान को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी की तलाशी में उसके पास से कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए, जिनमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, निर्वाचन कार्ड, AMICABLE EDUCATION CHARITABLE SOCIETY का जनरल सेक्रेटरी कार्ड, दो बैंक डेबिट कार्ड – एक पर नाम ‘मोहम्मद खान’, दूसरे पर ‘मोहम्मद यूसुफ खान’, हस्ताक्षर अलग नाम से बरामद किए गए।

पुलिस टीम में कमल मोहन भण्डारी – प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रानीपुर, उपनिरीक्षक विकास रावत व हेडकांस्टेबल गोपीचन्द आदि शामिल रहे।

सम्बंधित खबरें