
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: लक्सर क्षेत्र से एक हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है। यह वीडियो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गनौली गांव का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी समारोह के दौरान एक युवक खुलेआम असलहे से फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, यह वीडियो कुछ दिन पुराना है, लेकिन जैसे ही यह सोशल मीडिया पर सामने आया, पुलिस हरकत में आ गई। मामला सामने आते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) परमेंद्र सिंह ने तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। एसएसपी का कहना है कि वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है और इसमें नजर आने वाले युवकों की पहचान की जा रही है।
एसएसपी परमेंद्र सिंह ने साफ किया कि “हर्ष फायरिंग एक गंभीर अपराध है, इससे किसी की जान को खतरा हो सकता है। वीडियो में नजर आ रहे युवकों की पहचान के बाद उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

गौरतलब है कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा लगातार हर्ष फायरिंग के खिलाफ सख्त रुख अपनाया गया है। ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाता है। गनौली प्रकरण में भी पुलिस ने तकनीकी सहायता से वीडियो की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इसमें शामिल युवकों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।