
जनघोष ब्यूरो:-
देहरादून: उत्तराखंड सरकार की पट्टी लगी कार में सवार होकर टॉय गन से भोकाल काटना तीन युवाओ को महंगा पड़ गया। देहरादून पुलिस ने वीडियो वायरल होने के चंद घंटे बाद ही तीनों युवकों को दबोच लिया, जिनके खिलाफ करवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।

एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी दी की रविवार सुबह एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवक एक बोलेरो कर में सवार होकर जा रहे थे और खिड़की की साइड बैठे एक युवक ने हाथ में गन बाहर निकाली हुई थी। वीडियो वायरल होने के बाद ही पटेलनगर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

पटेल नगर पुलिस ने चंद घंटे में कर को चिन्हित करते हुए उसमें सवार रहे तीनों युवकों को दबोच लिया। जब असलहे के संबंध में जानकारी ली तो सामने आया कि असलहा नहीं है वह बल्कि खिलौना है।

तीनों के खिलाफ शांति भंग की करवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया आरोपियों के नाम मोहम्मद असलम पुत्र मीर हसन हरभज वाला पटेल नगर देहरादून, बिलाल हुसैन पुत्र अनवर हुसैन निवासी हरभज वाला देहरादून ओर दानिश पुत्र मोनीश निवासी मेहुवाला माफी खादर देहरादून है।