
जनघोष-ब्यूरो
लंबगांव (टिहरी गढ़वाल): पंचायत चुनाव के चलते शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना लंबगांव पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो घरों से करीब 70 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। बरामद की गई शराब की कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार उक्त शराब पंचायत चुनाव में वोटरों को प्रभावित करने के उद्देश्य से जमा की गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल व क्षेत्राधिकारी टिहरी के निकट पर्यवेक्षण में लंबगांव पुलिस ने ग्राम ग्वाड़ में देर रात 2:30 बजे छापेमारी कर शराब की यह बड़ी खेप बरामद की।

पुलिस ने मौके से AFTER DARK CLASSIC GRAIN WHISKEY की 70 पेटी बरामद की हैं, जिसमें 18 पेटियों में 216 बोतलें, 21 पेटियों में 504 हाफ बोतलें और 31 पेटियों में 1488 पव्वे शामिल हैं।

इस संबंध में थाना लंबगांव में मुकदमा संख्या 25/2025, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत अभियुक्त नीरज रावत पुत्र गोविंद सिंह रावत निवासी ग्राम ग्वाड़ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने उक्त शराब को चुनाव में बांटने के उद्देश्य से दो घरों में छिपा कर रखा था। आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की घोषणा….
इस सफल कार्रवाई पर पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल द्वारा ₹10,000 के पुरस्कार की घोषणा की गई है।
अभियुक्त का विवरण….
नीरज रावत पुत्र गोविंद सिंह रावत, ग्राम- ग्वाड़, पट्टी रैका, जिला टिहरी गढ़वाल
उम्र- 38 वर्ष