
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: नवोदयनगर कॉलोनी में सोमवार को हुई युवती की गला रेतकर हत्या की वारदात ने हर किसी को चौंका दिया। जिस युवक ने दिनदहाड़े हत्या की, वह हंसिका यादव का लिव-इन पार्टनर प्रदीप निकला।

दोनों करीब एक साल से साथ रह रहे थे, लेकिन एक महीने पहले रिश्ता टूट गया था। माना जा रहा है कि हंसिका की किसी और युवक से नजदीकी की भनक लगने के बाद प्रदीप ने गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया।

कौन है हत्यारा प्रदीप..?
प्रदीप, हुसैनगंज, जिला सीतापुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। वह हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में एक कंपनी में काम करता था। वहीं उसकी जान-पहचान आजादनगर, सीतापुर निवासी हंसिका यादव से हुई थी। दोनों की दोस्ती जल्द ही प्रेम में बदली और फिर दोनों लिव-इन में रहने लगे।

कब और क्यों टूटा रिश्ता…?
करीब एक साल तक साथ रहने के बाद एक महीने पहले दोनों में दूरी आ गई। आपसी झगड़े और मनमुटाव के कारण हंसिका ने प्रदीप से अलग होकर रोशनाबाद में अपनी सहेली के साथ रहना शुरू कर दिया, जबकि प्रदीप हेतमपुर गांव में हंसिका के भाई वरुण यादव के साथ रहने लगा।

क्या बना हत्या की वजह….?
पुलिस की शुरुआती जांच और सूत्रों के मुताबिक, हंसिका के किसी अन्य युवक से मेलजोल की खबर मिलते ही प्रदीप बेकाबू हो गया। इसी गुस्से में उसने सोमवार को उसे नवोदयनगर कॉलोनी में मिलने बुलाया। कुछ देर बातचीत के बाद कहासुनी हुई और प्रदीप ने जेब से चाकू निकालकर हंसिका का गला रेत दिया। वह मौके से फरार हो गया।