“प्रतियोगी परीक्षा देने आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, वहीं आर्थिक तंगी से एक युवक ने लगाई फांसी..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को कुछ घंटों के भीतर दो युवाओं की मौत की घटनाओं से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पहले मामले में प्रतियोगी परीक्षा देने हरिद्वार आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जबकि दूसरे मामले में आर्थिक तंगी से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों मामलों में शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परीक्षा देने आया था युवक, सुबह बिगड़ी तबीयत और हो गई मौत….
पहली घटना में मृतक की पहचान अमरनाथ (32 वर्ष) पुत्र राघव प्रसाद, निवासी मोहल्ला सुभाष नगर (दादीनी), उतरौला, जिला बलरामपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
अमरनाथ प्रतियोगी परीक्षा देने हरिद्वार आया था और बीती रात अपने मामा भवानी प्रसाद निवासी तिरुपति कॉलोनी, दादुपुर गोविंदपुर, थाना रानीपुर के घर ठहरा था।

सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद मामा उसे तत्काल भूमानंद अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर गैस प्लांट चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विकास रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है।

आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद….
दूसरी घटना गैस प्लांट चौकी क्षेत्र के बैरियर नंबर-6 की है। यहां रोचक सिंह (30 वर्ष) पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी ग्राम फतेहपुर बुलंदी, पोस्ट राजा का ताजपुर, थाना सिहोरा, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

रोचक हरिद्वार में सिडकुल की ओम प्रोडक्ट कंपनी में कार्यरत था और अकेले रह रहा था। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने आर्थिक तंगी को आत्महत्या की वजह बताया है।

सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी और चौकी प्रभारी विकास रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की। प्रभारी निरीक्षक भंडारी ने बताया कि आत्महत्या के पीछे की परिस्थितियों की गहराई से जांच की जा रही है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

सम्बंधित खबरें