
जनघोष ब्यूरो
हरिद्वार: मंगलवार देर शाम भूस्खलन के बाद बंद चले आ रहा हरिद्वार देहरादून रेल मार्ग अब खुल गया।
21 घंटे बाद रेलवे ट्रैक से मलबा और बोल्डर हटाने में कामयाबी मिली।
बुधवार की सुबह जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी परमेंद्र सिंह ने भी भीमगोडा रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर जल्द ट्रैक खोलने के निर्देश दिए थे।

जिसके कुछ घंटे बाद ही रेलवे ट्रैक को चालू कर दिया गया। मंगलवार शाम से हरिद्वार देहरादून के बीच दौड़ने वाली करीब 36 ट्रेन भूस्खलन से प्रभावित हुई

और कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था। रेलवे को शेड्यूल लागू करने में मशक्कत करनी होगी।