एटीएम लूट की साजिश नाकाम: पुलिस से भिड़ंत के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, तीसरा फरार.. आधी रात घुसे थे हरियाणा के तीन शातिर लुटेरे, गैस कटर से काट रहे थे मशीन, पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर दबोचा, हथियार और फर्जी नंबर प्लेट सहित कार बरामद..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
कनखल क्षेत्र में रात के समय एटीएम में घुसकर मशीन काट रहे हरियाणा के दो बदमाशों की गश्त कर रही पुलिस टीम से भिड़ंत हो गयी।

कड़ा मुकाबला करते हुए पुलिस टीम ने दोनों बदमाशों को काबू में करते हुए वारदात को विफल कर दिया। बदमाशों के कब्जे से गैस कटर से लेकर लोहे की रॉड और एक कार भी बरामद हुई है।

पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल ने कनखल थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले का पर्दाफाश किया और पुलिस टीम को शाबाशी दी।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि घटना सोमवार-मंगलवार की रात 2:35 बजे की है। इंस्पेक्टर कनखल चंद्र मोहन सिंह के नेतृत्व में पुलिस की गश्ती टीम देशरक्षक से दादूबाग की ओर जा रही थी।

इसी दौरान जगजीतपुर स्थित PNB बैंक शाखा के पास एक संदिग्ध i-20 कार खड़ी नजर आई। पुलिस को देखकर एक युवक भाग खड़ा हुआ। ATM का शटर बाहर से बंद था लेकिन भीतर से खटपट की आवाजें आ रही थीं।

टीम ने तत्काल शटर को बाहर से लॉक कर दिया और अतिरिक्त बल बुलाकर शटर खोला गया। अंदर दो युवक गैस कटर से मशीन काटते हुए मिले और ATM में गैस का धुआं फैला था। दोनों को मौके से दबोच लिया गया।

यूट्यूब से सीखा तरीका, कई दिन से कर रहे थे रैकी…..
एसएसपी डोबाल ने बताया कि आरोपियों ने यूट्यूब से ATM काटने की तकनीक सीखी थी। पिछले कुछ दिनों से जगजीतपुर इलाके में रैकी कर रहे थे। योजना के मुताबिक सोमवार रात को वारदात को अंजाम देने पहुंचे लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने साजिश को नाकाम कर दिया।

फर्जी नंबर प्लेट से सजी कार और पूरा लूट किट बरामद…..
पुलिस ने मौके से एक i-20 कार (HR20AD1627), फर्जी नंबर प्लेट (HR26BJ7889), एक गैस सिलेंडर, गैस कटर, पैट्रोमैक्स, छोटा कटर, स्प्रे और लोहे की रॉड बरामद की। पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। बदमाश की पहचान कार्तिक राणा, निवासी सेक्टर 29, विकासनगर, पानीपत (हरियाणा), धीरज, निवासी राजीव कॉलोनी, हांसी रोड, करनाल (हरियाणा) के रूप में हुई। तीसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस टीम में शामिल…..
इंस्पेक्टर कनखल चन्द्र मोहन सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक रमेश कुमार सैनी, उप निरीक्षक ललित मोहन अधिकारी, हैड कांस्टेबल रविन्द्र तोमर, राकेश राणा, कांस्टेबल विशन सिंह चौहान, जितेन्द्र राणा शामिल रहे। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के लिए टीम को सराहना दी है और जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार करने का दावा किया है।

सम्बंधित खबरें