
हरिद्वार, KD
आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर तेज हुई गहमागहमी के बीच भारतीय जनता पार्टी में टिकट की दावेदारी को लेकर अंदरखाने जंग तेज हो गई है। टिकट पाने की जुगत में दो लंगडे़ धोड़े भी दौड़ रहे हैं, वे खुद को मौजूदा धुड़सवार से बेहतर आंक रहे है। यही नहीं शीर्ष नेतृत्व के सामने खुद की छवि सिंकदर के तौर पर पेश करने में जी जान से जुटे है, वहीं इन लंगड़े धोड़ों को पटखनी देने में एक कददावर भाजपा विधायक भी पूरे दमखम के साथ दिल्ली दरबार में सलाम ठोक रहे है। इधर, दावेदारों की बढ़ती संख्या से असहज मौजूदा धुड़सवार फिर से दौड़ में नंबर वन बनने के लिए दिन रात पसीना बहाने में जुटा है। वह हर समीकरण को अपने पक्ष करने में पूरी शिददत से लगा हुआ है कि कही कोई कोर कसर बिलकुल भी न रह जाए। हरिद्वार लोकसभा सीट को लेकर सत्तारुढ़ दल भाजपा में तस्वीर बेहद ही दिलचस्प हो चली है।
केंद्रीय शिक्षामंत्री रहते हुए अपने लोकसभा क्षेत्र की जनता को मायूस करने वाले मौजूदा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक कुर्सी गंवा देने के बाद क्षेत्र में सक्रिय नजर आते है। पर, उनके खाते में जिले में हुए विकास कार्य के नाम पर कोई बड़ी उलपब्धि नहीं है। जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे टिकट पाने के लिए कई क्षत्रप मैदान में आ गए हैं।
भाजपा के एक कददावर विधायक को भी संघ में बेहतर पकड़ रखने वाले अपने आका की तरफ से लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी करने इशारा मिल चुका है।
लिहाजा विधायक जी पूरे जिले में अपने नेटवर्क को धार देने में जुटे है, हालांकि विधानसभा चुनाव में जिले में पार्टी को मिली करारी हार के कलंक का आरोप भी विधायक जी के दामन पर ही है, फिर भी वे दिल्ली पहुंचने के लिए बेहद ही उत्सुक है।
विधायक जी के अलावा दो दो बार विधायक रह चुके दो नेता जी भी लोकसभा का टिकट पाने के लिए पूरी तरह से बेताब है। वे खुद को सार्वजनिक तौर पर टिकट के दावेदार से लेकर जीताऊ उम्मीदवार बता रहे हैं, पर विधानसभा चुनाव में विधायक होने पर भी उनका धूल चाट जाना उनके लिए सबसे बड़ी बाधा बन सकता है। कभी एक दूसरे के करीबी दोस्त रहे दोनों नेताओं की दोस्ती टिकट के लोभ की भेंट चढ़ चुकी है। अब दोनों एक दूसरे के साथ मंच से लेकर कार्यक्रम तक सांझा करना पसंद नहीं करते हैं। उन्हें अपने दोस्त का सहारा है, जो फिलवक्त दिल्ली में बेहद ही मजबूत पकड़ रखते है। इसी दोस्त के दम पर नेताजी लोकसभा पहुंचने के सपने देख रहे है।