
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: हरियाणा में पैरोल पर आकर फरार हुए कैदी को बहादराबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया जबकि उसका एक साथी फरार हो गया।
पैर में गोली लगने के चलते आरोपी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर रोहतक पुलिस हरिद्वार पहुंच रही है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।
देर रात बहादराबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो लोगों को रोकना चाहा लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने के चलते एक बदमाश लहूलुहान होकर गिर गया जबकि दूसरा फरार हो गया। आनन फानन में उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

पुलिसिया पड़ताल में सामने आया कि आरोपी का नाम विनोद उर्फ विक्की राजपूत पुत्र रामपाल निवासी ग्राम मोखरा खेड़ी थाना बहु अकबरपुर जिला रोहतक हरियाणा है।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि वर्ष 2007 में आरोपी ने गांव के ही नसीब की अपने भाई अशोक, विनोद और कुलदीप पुत्र आजाद, रमेश पुत्र कला के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। तब से वह रोहतक जेल में बंद था।

सितंबर 2023 में माता-पिता की देखभाल के लिए 21 दिन की पैरोल पर आने के बाद फरार हो गया था। तब से पहचान बदल- बदल रह रहा था। यहां दौलतपुर गांव में छिपकर रह रहा था, बताया कि आरोपियों को उम्र कैद की सजा हो चुकी है।