
जनघोष-ब्यूरो:-
हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र की गणपति केमिकल फैक्ट्री अग्निकांड में फैक्ट्री मालिक और एक कर्मचारी कि जिंदा जल गए जबकि एक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया। देर रात से सुबह तक चली जद्दोजहद के बाद जिले भर की दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
घटना स्थल से फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं, इधर एसएस पी परमेंद्र सिंह डोबाल ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अधीनस्थों को पूरे मामले की गहनता से जांच के निर्देश दिए हैं। अग्निकांड से आसपास के ग्रामीण भी दहशत में है।

रविवार देर श्याम इब्राहिमपुर बेगमपुर में बनी गणपति केमिकल कंपनी में आग लग गई थी ।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया था। आग की लपटे आसमान छू रही थी। पूरे इलाके में आग से अफ़रा तफरी का माहौल बन गया था और धुएं के गुबार ने पूरे आसमान को आगोश में ले लिया था।

देर शाम ही हरिद्वार, सिडकुल, लक्सर ,रुड़की के दमकल वाहन अग्निकांड पर काबू पाने में जुट गए थे।नदेर शाम चार कर्मचारियों के लापता होने की बात सामने आ रही थी। रात भर दमकल वाहन आग पर काबू पाने में जुटे रहे लेकिन आज पर काबू को पो फटने के बाद ही पाया जा सका।

पूरी फैक्ट्री जलकर राख के देर में तब्दील हो गई। अग्निकांड में फैक्ट्री मालिक महेश चंद्र अग्रवाल निवासी 18 हरी लोक कॉलोनी ज्वालापुर, कर्मचारी संजय पुत्र डालचंद निवासी नवाब नगर जिला रामपुर यूपी हाल निवासी जीशान का मकान इब्राहिमपुर थाना पथरी की जिंदा जलने से मौत हो गई जबकी कर्मचारी जोगेंद्र सैनी निवासी रायसी थाना लक्सर जनपद झुलस गया, जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के साथ पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं हालांकि अभी तक अग्निकांड की वजह सामने नहीं आ सकती है, जिसकी छानबीन में दमकल विभाग के अफसर और फोरेंसिक एक्सपर्ट जुटे हुए हैं।