“जमीन के सौदों में फर्जीवाड़ा करने वाले ठग गिरोह पर पुलिस का शिकंजा, तीन गिरफ्तार..एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कई और आरोपी राडार पर..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार।
जमीन और ट्रस्ट से जुड़े फर्जी दस्तावेजों के जरिए लोगों को चूना लगाने वाले गैंग पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर ज्वालापुर और बहादराबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा। पुलिस का कहना है कि ये गिरोह लंबे समय से जमीन के सौदों में फर्जीवाड़ा कर रहा था और विरोध करने वालों को धमकाने से भी नहीं चूकता था।

एसएसआई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज….
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि एसएसआई खेमेन्द्र गंगवार की ओर से मुकदमा दर्ज कर जांच बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा को सौंपी गई। जांच में सामने आया कि आरोपी लगातार फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन और ट्रस्ट से जुड़े सौदों में लोगों से मोटी रकम हड़प रहे थे।

एसएसपी के आदेश पर बनी विशेष टीमें….
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी डोबाल ने बहादराबाद और ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त टीमें गठित कीं। टीमों ने छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में और भी मामलों के खुलासे की उम्मीद है।

गिरफ्तार आरोपी….
स्वामी हंसदेश पुनियानी उर्फ हंसराज, निवासी श्रीराम मंदिर गली, गोविंदपुरा, दिल्ली
सुनील कत्याल उर्फ कालिया, निवासी ग्राम कलानौर, रोहतक (हरियाणा)
रोहताश, निवासी शिवधाम ट्रस्ट, श्रवणनाथ नगर, हरिद्वार

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम….
थाना प्रभारी बहादराबाद अंकुर शर्मा, उप निरीक्षक मनोज सिंह रावत, उप निरीक्षक अमित नौटियाल, अवर निरीक्षक अनिल सैनी, कांस्टेबल अंकित कवि, कांस्टेबल अनिल चौहान, कांस्टेबल माहेश्वर, कांस्टेबल बलवन्त, कांस्टेबल नितुल यादव और ज्वालापुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा शामिल रहे।
पुलिस के अनुसार यह गैंग कई थानों में दर्ज मुकदमों में वांछित था और लगातार फरारी काट रहा था। अब तीन शातिरों की गिरफ्तारी के बाद इस गैंग के बाकी सदस्यों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है।

Ad

सम्बंधित खबरें