
जनघोष-ब्यूरो:-
हरिद्वार: शहर के नामी गिरामी एजेंलस एकेडमी सीनीयर सेकेडी स्कूल की सेंकड क्लास की छात्रा के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया हैं। कई माह से स्कूल बस में आने जाने के दौरान बस चालक ही मासूम का यौन उत्पीड़न कर रहा था।

मासूम की मां की गुहार का अनसुना करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य और भाजपा जिला उपाध्यक्ष रश्मि चौहान ने उलटा उसी के साथ ही अभद्रता करते हुए टीसी थमाते हुए मासूम, उसकी मां को स्कूल से निकाल दिया।

मां की शिकायत पर हरकत में आई बहादराबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रधानाचार्य और बस चालक के खिलाफ पोक्सो ऐक्ट समेमत प्रभावी धाराओं में मुदकदमा दर्ज करते हुए बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

सोमवार को क्षेत्र की एक पॉश सोसायटी की रहने वाली एक महिला ने अपनी छह वर्षीय मासूम के संग थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। बताया कि उसकी बेटी सेंकड क्लास की छात्रा है। दो अप्रैल को अपनी बेटी को नहला रही थी। तब उसकी बेटी ने उसे प्राईवेट पार्ट में दर्द होने की बात कही।

बोला कि स्कूल आने जाने के दौरान बस चालक अंकल प्राईवेट पार्ट में हाथ डालते है और इस संबंध में मम्मी को बताने पर चाकू दिखाकर हत्या कर देने की धमकी देते हैं। मां ने बताया कि बेटी के जानकारी देने पर उसे लेकर सीधे स्कूल पहुंचकर प्रधानाचार्य रश्मि चौहान से मिली।

आरोप है कि प्रधानाचार्य ने बस चालक का पक्ष लेते हुए उलटा उस पर स्कूल को बदनाम करने का आरोप लगा दिया। कहा कि उसकी बेटी पर झूठ बोल रही है। बस चालक को क्लीन चिट देते हुए कहा कि वह पिछले दस साल से नौकरी कर रहा है, वह ऐसा नहीं कर सकता है।

उसे उसकी बेटी की टीसी थमा दी गई और उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया। ऐलानिया धमकी दी कि वह उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकती है। शिकायत मिलने पर हरकत में आई स्थानीय पुलिस ने चालक मोंटी 30 वर्ष पुत्र धर्मवीर निवासी ब्रम्हपुरी रावली महदूद को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि प्रधानाचार्य की भूमिका की जांच चल रही है।