“कांवड़ यात्रा मार्ग पर पानी की पाइपलाइन लीक होने से बना गड्ढा, HRDA उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने संभाली कमान, कुछ ही घंटों में मार्ग दुरुस्त..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
कांवड़ यात्रा के बीच एक ओर जहां लाखों श्रद्धालु शिवभक्ति में लीन हैं, वहीं व्यवस्थाएं भी लगातार कसौटी पर हैं। शुक्रवार को कांवड़ कैनाल मार्ग पर जल पाइपलाइन में अचानक रिसाव होने से सड़क धंस गई और एक बड़ा गड्ढा बन गया। इससे न केवल यातायात बाधित हुआ, बल्कि कांवड़ियों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडराने लगा।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) के उपाध्यक्ष IAS अधिकारी अंशुल सिंह ने स्वयं मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। उन्होंने तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। सचिव मनीष कुमार और तकनीकी टीम के साथ समन्वय करते हुए अंशुल सिंह ने कार्य की निगरानी की और कुछ ही घंटों में मार्ग को दोबारा सुचारु रूप से चालू करवा दिया।

HRDA की इस त्वरित कार्यशैली की न केवल श्रद्धालुओं ने, बल्कि स्थानीय नागरिकों ने भी प्रशंसा की। देर रात तक मौके पर डटे रहे अंशुल सिंह की तत्परता से यह सुनिश्चित हो पाया कि कांवड़ यात्रा बिना किसी अवरोध के जारी रह सके।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कांवड़ यात्रा मार्गों की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी कोई समस्या उत्पन्न न हो। HRDA की तत्परता एक बार फिर साबित करती है कि शिवभक्तों की सेवा और सुविधा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

सम्बंधित खबरें