
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में एक केमिकल इंजीनियर ने आर्थिक संकट और पारिवारिक कलह से परेशान होकर बाथरूम में अंगीठी जलाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक, यह आत्महत्या का बेहद असामान्य तरीका है, जिसे क्षेत्र में पहली बार देखा गया है।

जानकारी के अनुसार, न्यू विष्णु गार्डन कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय लव कुमार ने कुछ माह पहले शेयर बाजार में निवेश किया था, लेकिन भारी नुकसान के बाद वह मानसिक तनाव में था। इस बीच शराब की लत और आर्थिक तंगी ने उसके हालात और बिगाड़ दिए। परेशान होकर उसकी पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई।

मंगलवार देर रात लव कुमार ने अपने पिता के मोबाइल पर एक संदेश भेजा, जिसमें जान देने की बात लिखी थी। घबराए परिजन जब पुलिस के साथ घर पहुंचे तो बाथरूम अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने पर लव कुमार बेहोश मिला। 108 एंबुलेंस कर्मियों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में पता चला कि इंजीनियर ने बाथरूम में कोयले की अंगीठी सुलगाकर दरवाजा बंद कर लिया था, जिससे कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भर गई और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी मनोहर रावत ने बताया कि मौके से मिले सुसाइड नोट में लव कुमार ने आर्थिक संकट और संपत्ति विवाद को अपनी मौत का कारण बताया है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और लोग ऐसे कदम की चर्चा करते नहीं थक रहे।










