पोती की दुलार के आगे बेबस दादा: पति से अलग रह रही पुत्रवधू के घर से उठा ले गया पोती, दादा पर मुकदमा, बाबा रामदेव के आचार्यकुलम से फरार हुआ बिहार का छात्र..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार में अपनी पोती से दूरी एक दादा बर्दाश्त नहीं कर पाए और वो चोरी छिपे पोती को अपने साथ ले गया। बताया जा रहा है कि पुत्रवधू अलग रह रही थी और दादा अपनी पोती से मिलने आया था लेकिन वो बिना बताए उसे अपने साथ ले गया। इस पर पुलिस ने मां की तहरीर के आधार पर दादा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।

बिजनौर का रहने वाला है परिवार….
सिडकुल थानेदार मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि निशा अपने पति अंकित निवासी कितरपुर बिजनौर से अलग रही थी। निशा सिडकुल के रावली महदूद में रह रही है। निशा का आरोप है कि उसके ससुर सुभाष चौधरी उससे मिलने आए थे और बिना बताए उसकी चार साल की बेटी को लेकर फरार हो गए।

पुलिस ने दादा सुभाष चौधरी के खिलाफ मकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दादा की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि दादा अपनी पोती की याद में परेशान था और उसने अपनी बहू को मनाने का प्रयास किया लेकिन बहू और उसके बेटे का विवाद चल रहा था।

बाबा के गुरुकुलम से छात्र फरार….
बिहार का रहने वाला छात्र बहादराबाद में गुरुकुलम से फरार हो गया। इस संबंध में शिकायत की गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि गुरुकुलम ने परिजनों को बताया कि उनका बच्चा 26 अप्रैल को अचानक लापता हो गया। इस संबंध में जांच की जा रही है।

सम्बंधित खबरें