
जनघोष:-
हरिद्वार: पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने शुक्रवार रात थाना-कोतवाली प्रभारी बदलने के बाद देर रात जिले की 20 ज्यादा चौकी प्रभारियों की कुर्सियां हिला डाली। गंगनहर, भगवानपुर सहित कई कोतवालियों में एसएसआई बदल दिए गए।

जबकि चौकियों को ताश के पत्तों की तरफ फेंट दिया गया। झबरेड़ा व कनखल थाने में इंस्पेक्टरों की तैनाती के चलते एसएसआई तैनात किए गए।

इनके अलावा पथरी व कलियर थाने में पहली बार एसएसआई को तैनाती दी गई है। खास बात ये है कि कई मेहनती दारोगाओं को उनके काम के बल पर पहली बार चार्ज मिला है।

इसके बावजूद कई काबिल इंस्पेक्टर व दारोगा अभी भी चार्ज की प्रतीक्षा में हैं। कुछ जुगाडू दारोगा फिर से चौकी प्रभारी की कुर्सी बचाने और एक बार फिर एसएसआई की कुर्सी कब्जाने में कामयाब हुए हैं। कुल मिलाकर दूसरी लिस्ट ने दारोगाओं को चेतन अवस्था में ला दिया है।