
जनघोष-ब्यूरो
रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यापारी को गोली मारकर घायल कर दिया।
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल व्यापारी को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गणेशपुर निवासी निखिल शर्मा पुत्र नितिन शर्मा की सेनेट्री की दुकान है। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे निखिल अपनी दुकान में बैठे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे। एक युवक ने दुकान में घुसते ही निखिल पर गोली चला दी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।
गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। भीड़ बढ़ती देख आरोपी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। घायल को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार जारी है।
कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्रारंभिक जांच में दोनों आरोपी कैमरे में कैद हो गए हैं। उनके हुलिए और बाइक के नंबर के आधार पर तलाश की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।
स्थानीय व्यापारियों में दिनदहाड़े हुई इस वारदात से दहशत का माहौल है। व्यापारी संगठनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।