“उत्तराखंड में कुदरत का कहर, उत्तरकाशी में बादल फटा, तहस नहस, कई आमजन की जान जाने की आशंका, सीएम ने संभाला मोर्चा, दिए राहत बचाव के निर्देश, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
उत्तराखंड:
उत्तरकाशी जनपद के थराली गांव में खीर गंगा क्षेत्र में मंगलवार को बादल फटने की बड़ी घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, इस प्राकृतिक आपदा में कई लोग लापता हैं, जबकि कुछ के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि “राहत कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

इधर, मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तुरंत रवाना कर दी गई हैं। स्थानीय प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है।

बताया जा रहा है कि बादल फटने से भारी मात्रा में मलबा बहकर आया, जिससे कई घरों और जनजीवन को नुकसान पहुंचा है।

प्रशासनिक अमले के अनुसार, प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। राहत शिविरों की स्थापना भी की जा रही है। हालांकि, अभी तक जनहानि के आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आए हैं।

प्रशासन की ओर से लगातार अपील की जा रही है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।

सम्बंधित खबरें