
जनघोष-ब्यूरो:-
हरिद्वार: दून—हरिद्वार में फैले हरियाणा के सट्टा किंग अनिल उर्फ छोला का नेटवर्क खंगालने में खुफिया एजेंसी जुट गई है। स्थानीय स्तर पर कौन कौन छोला के आंख कान बने हुए हैं, वे भी हरिद्वार पुलिस के रडॉर पर हैं।

बताया जा रहा है कि छोला की जानकारी जुटाने के लिए एक पुलिस टीम फरीदाबाद भी रवाना हो गई है। खुफिया एजेंसी को छोला के नेटवर्क के संबंध में कई अहम क्लू भी मिले हैं। आईपीएल—18 चल रहा है। देहरादून हरिद्वार में बुकियों का मक्कड़ फैला हुआ है।

यह सभी बुकी हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले सट्टा माफिया अनिल उर्फ छोला के नेटवर्क से जुड़े है। इन बुकियों में हरिद्वार के कई सफेदपोश भी शामिल है। रोजाना करोड़ों का लेन देन छोला करता है। यही नहीं उसकी संपत्तियां भी दून हरिद्वार से लेकर कुमाउं तक फैली हुई है।

हरिद्वार पुलिस अब छोला की कुंडली खंगालने में जुट गई है। सूत्रों की माने तो एक पुलिस टीम का गठन छोला पर शिकंजा कसने के लिए किया गया है। छोला का भाई भी उत्तरी हरिद्वार में कई साल तक रह चुका है, जो ही उत्तराखंड में फैले साम्राज्य को संभालता था।

उसकी मौत के बाद अब छोला ने धंधे की कमान अपने हाथ में ले ली। उसका बेटा भी यहां सक्रिय रहता है। सूत्रों की माने तो खुफिया एजेंसियां छोला के नेटवर्क को खंगालकर उसे ध्वस्त करने की दिशा में बढ़ रही है।