
– प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए कर डाली हत्या, बोरे में ले गया प्रेमिका का शव
हरिद्वार KD
वेलेंटाइन डे के अगले दिन हरिद्वार में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 15 साल की एक लडकी की महज इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि वो प्रेमी पर शादी का दबाव बना रही थी। आरोपी प्रेमी ने प्रेमिका को बहाने से बुलाया और उसका गला दबाकर हत्या कर दी। यही नहीं उसका शव बोरे में भरकर गंगा कैनाल में फेंक दिया। वहीं आरोपी प्रेमी ने बडे शातिर तरीके से पीडिता के दूसरे प्रेमी पर उसे भगा ले जाने की कहानी चलवा दी, लेकिन पुलिस ने आरोपी की साजिश से परदा उठा दिया।
क्या था पूरा मामला
अजीम निवासी सलेमपुर की नाबालिक मृतका के साथ अक्सर मोबाइल पर बातें होती रहती थी जो धीरे-धीरे लव अफेयर में तब्दील हो गई। इस रिश्ते को एक वाजिब नाम देने के लिए मृतका द्वारा निकाह का लगातार दबाव बनाया जा रहा था। इस दबाव को दूर करने के लिए अपने दिमाग में खुराफाती ताना-बाना तैयार कर अजीम ने दिनांक 27/28.01.2024 की रात मृतका को घर से कहीं दूर चलने के लिए बुलाया और मौका देखकर मृतका का धोखे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद कातिल ने लाश को कट्टे में रखा और झौट्टा-बुग्गी में ले जाकर रैग्यूलेटर पुल से आगे गंगा नदी में फेंक दिया। पुलिस टीम ने हत्यारोपी अजीम को हिरासत में लिया। उसकी निशांदेही पर मृतका का मोबाइल फोन व अन्य सामान भी बरामद किया गया।
क्या बोले एसएसपी डोबाल