“कांवड़ियों ने युवक पर किया हमला, एसपीओ से डंडा लेकर युवक ने उतारा गुस्सा, चर्चा का विषय बना युवक का पलटवार, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार में हुड़दंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

ताजा मामला कनखल क्षेत्र से सामने आया है, जहां स्कूटी से मामूली टक्कर के बाद अमरोहा से आए कांवड़ियों ने एक युवक को घेरकर पीट डाला।

लेकिन मामला तब पलटा, जब युवक ने पास खड़े एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) से डंडा लेकर कांवड़ियों पर पलटवार कर दिया।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह पहले कांवड़िए युवक की बेरहमी से पिटाई करते हैं और फिर अचानक वह युवक डंडा लेकर उनकी ओर दौड़ पड़ता है।

युवक के हमले से कांवड़ियों में भगदड़ मच गई और कुछ तो जान बचाकर दौड़ते हुए नजर आए। बताया जा रहा है कि मारपीट की यह घटना किसी चश्मदीद ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली थी।

गौरतलब है कि इस वर्ष कांवड़ यात्रा शुरू होते ही कांवड़ियों द्वारा सड़क पर उत्पात मचाने, दुकानों में तोड़फोड़ और स्थानीय लोगों से झड़प की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

अकेले हरिद्वार जिले में अब तक 10 से अधिक ऐसे मामले प्रकाश में आ चुके हैं।

सम्बंधित खबरें