
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र में शनिवार शाम फिल्मी अंदाज़ में हुए अपहरण ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। क्रिस्टल वर्ल्ड के पास कार सवार बदमाशों ने एक युवक को जबरन उठाया और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम अलर्ट हो गया और पूरे जिले की पुलिस अपहरणकर्ताओं की घेराबंदी में जुट गई।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल की सख़्त मॉनिटरिंग—पूरे जिले में हाई-अलर्ट….
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। हर चेकपोस्ट पर बैरिकेडिंग बढ़ाई गई, सघन चेकिंग शुरू की गई और सर्विलांस सेल को तुरंत एक्टिव मोड में डाल दिया गया।
थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा की अगुवाई में तेज रफ्तार पुलिस ऑपरेशन

बहादराबाद थाने के प्रभारी अंकुर शर्मा ने एक विशेष टीम गठित कर ऑपरेशन को लीड किया। सबसे पहले घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें PB19W2229 नंबर की स्विफ्ट कार और छह युवकों की पहचान हुई।
पीड़ित के पिता अनिल कुमार निवासी शिवालिक नगर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने रातभर सर्विलांस, मोबाइल लोकेशन और सूचनाओं के आधार पर दबिशें बढ़ाई।

महज 8–10 घंटे में पुलिस ने हरिद्वार–मंगलौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार आरोपियों को धर दबोचा। उनके कब्जे से अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार भी पकड़ ली गई। दो आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी….
अर्पित शर्मा पुत्र सुशील शर्मा, उम्र 24 वर्ष, निवासी हज्जरपुर लंढौरा
नितिन पुत्र प्रकाश चन्द, उम्र 30 वर्ष, निवासी देवनगर, थाना सिडकुल
जोगेन्द्र उर्फ जुग्गन पुत्र बेगराज, उम्र 25 वर्ष, निवासी देवनगर
हर्ष उर्फ हनी पुत्र भोपाल सिंह, उम्र 23 वर्ष, निवासी देवनगर
पुलिस टीम (थाना बहादराबाद)…
थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा
व.उ.नि. नितिन बिष्ट
उ.नि. अमित नौटियाल (प्रभारी चौकी बाजार)
का. प्रीतम तोमर
का. मदनपाल
पीआरडी अमजद
CIU हरिद्वार टीम..
निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट
का. वसीम










