
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: जिलाधिकारी मय्यूर दीक्षित के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को जनहित में बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के कई निजी अस्पतालों और डायग्नोस्टिक सेंटरों पर शिकंजा कस दिया।

विभागीय जांच में नियमों की अनदेखी और पंजीकरण संबंधी खामियां सामने आने पर पांच अस्पतालों को सील कर दिया गया, जबकि दो अस्पतालों पर जुर्माना लगाया गया।

कार्रवाई की जद में आए अस्पतालों में वैलनेस डायग्नोस्टिक सेंटर (ज्वालापुर), कैलाश नर्सिंग होम (रुड़की), माँ जच्चा बच्चा हॉस्पिटल (रुड़की), मेट्रो सिटी हॉस्पिटल (रुड़की) और मैक्स केयर सेंटर (रुड़की) शामिल हैं। इन सभी को गंभीर अनियमितताओं के चलते सील किया गया है।

वहीं केयर हॉस्पिटल और पारस नर्सिंग होम पर नियमों के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया कि बिना मान्यता, अधूरी सुविधाओं या सुरक्षा मानकों का पालन न करने वाले अस्पतालों पर अब सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों की जान से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।










