मेजर और उनकी पत्नी पर नुकीली चीज़ से हमला, महिलाओं पर मोबाइल छीनने और मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
सुमननगर कॉलोनी में एक मेजर और उनकी पत्नी पर हमले का मामला सामने आया है। पड़ोसियों के साथ हुए इस विवाद में मेजर को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, सुमननगर गली नंबर पांच निवासी निधि सौरभ कुमार ने आरोप लगाया कि उनके पति मेजर सौरभ कुमार, जो वर्तमान में सेना में अधिकारी हैं और गांधीनगर में तैनात हैं, छुट्टियों में घर आए हुए हैं।

निधि के मुताबिक, कॉलोनी से सटी ग्रीन वैली फेज-आठ में रहने वाली महिलाओं के आपसी झगड़ों से आए दिन क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने बताया कि 12 मई की शाम वह घर के पास टहल रही थीं, तभी दो महिलाओं ने उन्हें देखकर अपशब्द कहे।

विरोध करने पर महिलाओं ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान नुकीली चीज से हमला कर घायल कर दिया गया। आरोप है कि फोन करने पर महिलाओं ने उनका मोबाइल भी छीन लिया। निधि किसी तरह घर पहुंचीं और अपने पति को पूरी घटना बताई।

इसके बाद जब मेजर सौरभ ने रास्ते में आरोपितों से मोबाइल फोन के बारे में पूछताछ की, तो रानी, वंदना और उनके पति प्रवीन ने उन पर भी हमला कर दिया। मारपीट के दौरान मेजर के चेहरे पर नुकीली चीज से वार किया गया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई और चेहरे पर आठ टांके लगाने पड़े।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से भी तहरीर दी गई है, जिस पर जांच की जा रही है।

सम्बंधित खबरें