
जनघोष ब्यूरो
हरिद्वार: वर्ष 2027 में होने वाले अर्धकुंभ को दिव्य और भव्य स्वरूप देने के लिए तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं। सीसीआर सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान मेलाधिकारी सोनिका ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सभी विभागों को समयबद्ध तरीके से कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। कई निर्माण कार्य शुरू हो चुके हैं, जबकि कई परियोजनाएं टेंडर प्रक्रिया में हैं।
उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा ऋषिकुल से साक्षी सतनाम घाट (लक्ष्मण/भरत घाट) तक 810 मीटर तक के क्षेत्र में निर्माण कार्य जारी है। वहीं अमरापुर घाट से ऋषिकुल पुल–शंकराचार्य चौक (तुलसी घाट) तक 770 मीटर क्षेत्र में भी कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसके अलावा धनौरी–सिडकुल लिंक मार्ग के मरम्मत कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है।

लोक निर्माण विभाग की ओर से बहादराबाद–सिडकुल फोरलेन (भाईचारा ढाबा से भेल बैरियर-06 होते हुए शिवालिक नगर चौक) तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वहीं पतंजलि योगपीठ से सहदेवपुर–दिनारपुर–सुभाषगढ़ होते हुए पुरकाजी–लक्सर–ज्वालापुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग–334A पर डेढ़ लेन चौड़ीकरण कार्य की प्रक्रिया गतिमान है।

मेलाधिकारी सोनिका ने स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। सभी कार्य समय पर और उच्च मानकों के साथ पूरे कराए जाएंगे। कुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष कार्ययोजना बनाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि भारी भीड़ और जाम से निपटने के लिए पार्किंग स्थानों का चिह्नीकरण तेज किया गया है। वहीं मेले क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा है और अवैध कब्जों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। मेलाधिकारी ने कहा कि अर्द्धकुंभ की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए स्टेकहोल्डर्स से लगातार सुझाव लिए जा रहे हैं। आमजन के सहयोग से कुंभ को दिव्य, भव्य और व्यवस्थित स्वरूप दिया जाएगा।










