“जगजीतपुर फायरिंग कांड की गुत्थी सुलझी: तीन शूटर कार व हथियारों संग धर-दबोचे, ‘मेहमाननवाज़ी’ विवाद ने लिया था गोलीकांड का रूप..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
फुटबॉल ग्राउंड, जगजीतपुर के पास 12 नवंबर की रात हुए गोलीकांड का पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया है। विवाद की शुरुआत एक चर्चित महिला की मेहमाननवाज़ी को लेकर हुई कहासुनी से हुई, जो कुछ ही देर में खतरनाक रूप ले चुकी थी। फायरिंग में सचिन नामक युवक के पैर में गोली लगी थी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।

सचिन के भाई आकाश की तहरीर पर कनखल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। SSP प्रमेंद्र डोबाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी। पुलिस ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर नेटवर्क को सक्रिय किया।

13 नवंबर को दो आरोपी दबोचे गए….
पहली सफलता पुलिस को 13 नवंबर को मिली, जब भरत पुत्र अर्जुन (निवासी बुलंदशहर) और रितिक पुत्र विनोद (निवासी मोदीनगर, हाल BHEL, हरिद्वार) को हिरासत में ले लिया गया। दोनों से हुई पूछताछ और सर्विलांस की मदद से बाकी फरार शूटरों के बारे में अहम जानकारी मिली।

तीन शूटर हथियारों समेत गिरफ्तार…..
18 नवंबर को पुलिस टीम ने बैरागी कैंप से मामले के तीन मुख्य शूटर—डिकेंद्र उर्फ डीके, आकाश उर्फ तांत्रिक और कामेंद्र—को दबोच लिया। इनके कब्जे से एक 32 बोर की देशी पिस्टल, दो 315 बोर तमंचे और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस अनुसार तीनों आरोपी पहले भी कई हथियारबंद वारदातों में शामिल रहे हैं।

अमन चौक फायरिंग कांड से भी कनेक्शन…..
जांच में खुलासा हुआ कि डिकेंद्र और आकाश 26 अगस्त 2025 को गुरुकुल कांगड़ी थाना क्षेत्र में हुई अमन चौक फायरिंग में भी नामजद हैं। दोनों पुलिस रिकॉर्ड में शातिर अपराधी के रूप में दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी….
आकाश उर्फ तांत्रिक, निवासी रामदासवाली, मंडावली, बिजनौर
कामेंद्र सिंह, निवासी लालपुर सौजीमल, नागल सौती, बिजनौर
डिकेंद्र उर्फ डीके, निवासी लालपुर सौजीमल, नागल सौती, बिजनौर
बरामदगी…..
आकाश: 315 बोर तमंचा और एक जिंदा कारतूस
कामेंद्र: 315 बोर तमंचा और एक जिंदा कारतूस
डिकेंद्र: 32 बोर पिस्टल और एक जिंदा कारतूस
पुलिस टीम….
वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतेंद्र भंडारी के नेतृत्व में— सुधांशु कौशिक (चौकी प्रभारी), उपनिरीक्षक अशोक सिरसवाल, कॉन्स्टेबल उमेश सिंह, दीपक चौधरी, सतेंद्र रावत, रघुबीर रावत, वसीम (CIU), हरबीर सिंह (CIU) और नरेंद्र (CIU) शामिल रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें