
जनघोष-ब्यूरो
उत्तराखंड: देहरादून विजिलेंस की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसील धनोल्टी, जनपद टिहरी में तैनात नाजिर वीरेंद्र सिंह कैन्यूरा को ₹15,000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को तहसील परिसर स्थित कार्यालय से हिरासत में लिया गया और आगे की पूछताछ व जांच के लिए उनके निवास एवं अन्य स्थानों पर तलाशी की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान देहरादून सेक्टर में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उनकी पत्नी द्वारा 31 जनवरी 2025 को ग्राम हंजाड, पट्टी जौनपुर, जिला टिहरी गढ़वाल में लगभग 1500 वर्ग मीटर भूमि क्रय की गई थी। इस भूमि की दाखिल खारिज प्रक्रिया तहसील में लंबित थी और इसके निस्तारण के लिए नाजिर वीरेंद्र सिंह कैन्यूरा द्वारा ₹15,000 की रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायतकर्ता ने रिश्वत नहीं देने की इच्छा जताते हुए संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की थी।

शिकायत के सत्यापन व अनुमोदन के बाद सतर्कता अधिष्ठान देहरादून सेक्टर की ट्रैप टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। इस सफल कार्रवाई के लिए निदेशक सतर्कता डॉ. वीपी ममगाईं ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा भी की है।

भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता की अपील…..
सतर्कता अधिष्ठान ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए रिश्वत की मांग करता है या अनुचित दबाव डालता है, तो तत्काल सतर्कता अधिष्ठान को सूचित करें। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1064 अथवा WhatsApp हेल्पलाइन नंबर 9456592300 पर संपर्क किया जा सकता है।