
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: पिरान कलियर में पुलिस व्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए शुक्रवार को मुख्य चौक स्थित चिन्हित भूमि पर थाना भवन के नव-निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। 2015 में धनौरी व इमलीखेड़ा चौकियों के विलय से बने इस थाने को लगभग दस वर्ष बाद अपना स्थायी भवन मिलने जा रहा है।

शिलान्यास कार्यक्रम एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में एसपी देहात शेखर सुयाल, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा, एएसपी सीओ सदर जितेंद्र चौधरी सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

शिलान्यास से पूर्व विधिवत पूजा-अर्चना कर शुभ मुहूर्त में नींव रखी गई। इस मौके को क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक बताते हुए अधिकारियों ने कहा कि नवनिर्मित भवन पुलिसिंग को अधिक व्यवस्थित, त्वरित और आधुनिक बनाएगा।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि भवन में सीसीटीवी सिस्टम, रिकॉर्ड रूम, अलग एफआईआर काउंटर, महिला शिकायत कक्ष सहित कई सुविधाएँ होंगी। कांवड़ यात्रा, उर्स और भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों के दौरान समन्वय और प्रतिक्रियात्मक क्षमता भी बेहतर होगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं होगा और आवश्यकतानुसार कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई होगी।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि यह भवन सिर्फ संरचना नहीं, बल्कि जनसेवा और पारदर्शिता का केंद्र होगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य नियमों, निरीक्षण और टेंडर प्रक्रिया के तहत पूरी पारदर्शिता के साथ होगा। भूमि से जुड़े विवादों पर भी उन्होंने स्पष्ट किया कि कानूनी स्थिति अब पूरी तरह प्रशासन के पक्ष में है और यही वजह है कि निर्माण कार्य शुरू कर पाना संभव हुआ है।

काफी समय से जमीन को लेकर राजनीतिक विवाद और कानूनी दखल जारी था, लेकिन वर्तमान थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के प्रयासों से तीन माह पूर्व भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया, जिसके बाद हदबंदी कर निर्माण का रास्ता साफ हुआ।

स्थानीय लोगों का मानना है कि स्थायी भवन से तीर्थयात्रियों, फरियादियों और पुलिस स्टाफ—सभी को सुगम, सुरक्षित और केंद्रीकृत सेवा सुविधा मिलेगी। स्थायी भवन का शिलान्यास पिरान कलियर के लिए सुरक्षा, प्रशासनिक मजबूती और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।










