
जनघोष-ब्यूरो
अल्मोड़ा। जिला प्रशासन की पहल पर युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से शुक्रवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यह मेला उत्तराखंड राज्य गठन के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित हुआ, जिसने युवाओं में नई ऊर्जा और उम्मीद जगाई।

मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में रोजगार मेले जैसे प्रयास युवाओं को स्वरोजगार और निजी क्षेत्र में अवसर प्रदान करने का सशक्त माध्यम हैं।

मेले में देश की 61 नामी कंपनियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें विनिर्माण, सेवा, बैंकिंग और तकनीकी क्षेत्र की इकाइयाँ शामिल रहीं। कंपनियों ने युवाओं की योग्यता और कौशल का मूल्यांकन कर 119 अभ्यर्थियों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किए, जबकि कई अभ्यर्थियों को आगामी चरण के लिए चयनित किया गया।

डीएम अंशुल सिंह ने कहा कि जिले में रोजगार सृजन को लेकर प्रशासन निरंतर कार्य कर रहा है। आने वाले समय में और भी रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक युवाओं को अवसर मिल सके।

युवाओं ने इस आयोजन को एक प्रेरक कदम बताया। उनका कहना था कि इस तरह के मेले स्थानीय स्तर पर रोजगार की संभावनाओं को मजबूत करेंगे और पलायन की समस्या पर भी रोक लगेगी। रोजगार मेले के सफल आयोजन में क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी, जिला उद्योग केंद्र और कौशल विकास विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।









