
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार। “कभी भगवान शिव, कभी श्रीकृष्ण का अवतार” — यही चेहरा बनाकर भोली-भाली महिलाओं और नाबालिग बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाने वाला बहुरूपिया बाबा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। ऑपरेशन कालनेमी के तहत चंडीघाट क्षेत्र में घेराबंदी कर इस ढोंगी को गिरफ्तार किया गया।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के आदेश पर एसपी सिटी पंकज गैरोला और सीओ सिटी शिशुपाल नेगी की देखरेख में श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान दीपक कुमार सैनी (40 वर्ष), निवासी सुभाष नगर, ज्वालापुर के रूप में हुई।

वेश बदलकर देता था ‘मनोकामना पूरी करने’ का झांसा……
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी कभी कलयुग का भगवान शिव तो कभी श्रीकृष्ण बनकर भीड़ में घुल-मिल जाता। वह महिलाओं व बच्चियों को प्रसाद और आशीर्वाद के बहाने अपने जाल में फंसाता और फिर अश्लील हरकतें करता था। इतना ही नहीं, वह थाना श्यामपुर में पोक्सो और बीएनएस की गंभीर धाराओं वाले मुकदमे में फरार भी चल रहा था।

लंबा-चौड़ा आपराधिक रिकॉर्ड…..
दीपक सैनी के खिलाफ हरिद्वार और सहारनपुर में गंभीर मामलों की लंबी फेहरिस्त दर्ज है—
मुकदमा 72/2025: धारा 65(1) बीएनएस व 3/4(2) पोक्सो, थाना श्यामपुर
मुकदमा 383/2025: धारा 115(2), 126, 191(2), 351(2), 352 बीएनएस, ज्वालापुर
मुकदमा 795/2023: धारा 147, 323, 506, 504 भादवि
मुकदमा 465/2023: धारा 323, 504, 506 भादवि
मुकदमा 762/2024: धारा 196, 299 बीएनएस
मुकदमा 252/2010: धारा 323, 324, 504, 506 भादवि व 3/4 दहेज अधिनियम, थाना मंडी, सहारनपुर

संयुक्त टीम की मेहनत लाई रंग…..
इस शातिर को पकड़ने में कोतवाली ज्वालापुर, थाना श्यामपुर और एसओजी हरिद्वार की संयुक्त टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीम में निरीक्षक अमरजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक एसओजी नरेंद्र बिष्ट, थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर, उपनिरीक्षक पवन डिमरी, महिला उपनिरीक्षक अंजना चौहान, हेड कांस्टेबल प्रेम, कांस्टेबल नरेंद्र, वसीम, अनिल रावत और राजवीर सिंह शामिल रहे।
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर पुराने मामलों की गहन जांच में जुटी है। संभावना है कि और भी पीड़ित महिलाएं व बच्चियां आगे आ सकती हैं।