दर्दनाक हादसा: आठ माह के मासूम समेत दो की दर्दनाक मौत, डायवर्जन और साइन बोर्ड की लापरवाही बनी जानलेवा वजह..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
नेशनल हाईवे-74 पर मंगलवार सुबह गैण्डीखाता के आगे वन डिपो के सामने हुए एक दर्दनाक हादसे में आठ माह के मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। हादसे में टकराई दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। दोनों पक्षों ने हादसे के लिए हाईवे पर साइन बोर्ड न होने और अव्यवस्थित डायवर्जन को जिम्मेदार ठहराया है।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े छह बजे पुलिस को सूचना मिली कि गैण्डीखाता के पास दो कारें आपस में भिड़ गई हैं। थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां दो वाहन क्षतिग्रस्त हालत में मिले।

इनमें एक कार में सवार मुरादाबाद जिले के ग्राम मासमपुर निवासी मोहम्मद आजम, फहीमुद्दीन, सालेहा खातून, हसीना बेगम (एडवोकेट), मोहम्मद दानिश और आठ माह का उजैन घायल अवस्था में मिले। दूसरी कार में बरेली निवासी प्रेमपाल गंभीर रूप से घायल थे।

पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा। प्रेमपाल को सीएचसी नजीबाबाद और वहां से जिला चिकित्सालय बिजनौर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, मासूम उजैन को गंभीर हालत में हरिद्वार के जिला चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हो गई है, जिस पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वहीं, मृतकों के परिजनों ने नेशनल हाईवे पर कोई साइन बोर्ड न होने और अव्यवस्थित डायवर्जन को हादसे का मुख्य कारण बताया है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से थाने में खड़ा कराया है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात भी बाधित रहा।

सम्बंधित खबरें